मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को ज्योतिसर से 10 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर कुरुक्षेत्र के नागरिकों को इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा समर्पित की। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सेवा से देश-विदेश से ऐतिहासिक शहर आने वाले निवासियों और पर्यटकों दोनों को लाभ होगा। उन्होंने घोषणा की कि दिवाली तक यात्री मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
सैनी ने कहा, ‘‘शून्य उत्सर्जन सार्वजनिक परिवहन शुरू करने के उद्देश्य से, राज्य परिवहन विभाग ने भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन 2020 के तहत हरियाणा और पड़ोसी राज्यों में पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बस सेवा संचालित करने का निर्णय लिया है।’’
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में शुरू की गई इलेक्ट्रिक बसें शहर के विभिन्न रूटों पर चलेंगी। उन्होंने कहा, “कुरुक्षेत्र ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का शहर है और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, सूर्य ग्रहण मेले और अन्य मेलों के दौरान यात्री इस इलेक्ट्रिक बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इस सिटी बस सेवा से प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण शून्य होगा।”
मुख्यमंत्री पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, परिवहन विभाग के महानिदेशक सुजान सिंह, वरिष्ठ अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ ज्योतिसर से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूसरे गेट तक बसों में सवार होकर पहुंचे।
सुजान सिंह ने कहा कि इस सेवा के लिए चार रूटों को अंतिम रूप दिया गया है – ज्योतिसर, पेहोवा, शाहाबाद और इस्माइलाबाद – उन्होंने कहा कि राज्य के नौ जिलों में इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही सफलतापूर्वक चल रही हैं।
इससे पहले, सैनी ने लोहार माजरा स्थित सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज के रजत जयंती समारोह में शिरकत की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही किसी भी समाज और राष्ट्र की असली ताकत होती है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब बेटियां शिक्षित होती हैं, तो पूरा परिवार, समाज और राष्ट्र आगे बढ़ता है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के पीछे यही प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की पहल पर प्रकाश डाला तथा कहा कि सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज सुनिश्चित किया है, ताकि दूरी के कारण कोई भी बालिका उच्च शिक्षा से वंचित न रहे।