N1Live Uttar Pradesh संभल के सतीमठ की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त
Uttar Pradesh

संभल के सतीमठ की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त

Land of Satimath in Sambhal freed from encroachment

संभल, 15 जनवरी । उत्तर प्रदेश के संभल कोतवाली क्षेत्र के मियां सराय में मंगलवार को एसडीएम ने सतीमठ की जमीन पर हुए कब्जे को हटवाया। कुछ लोगों ने सतीमठ की जमीन पर भराव कर बाउंड्री करा दी थी। इसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी।

एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि सतीमठ की जमीन को लेकर सोमवार को शिकायत की गई थी। मंगलवार को जमीन की नापी कराई गई। इसके बाद जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। 80 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। अतिक्रमण करने वालों पर एंटी भूमाफिया अभियान के तहत वाद दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम मंगलवार को अचानक दलबल के साथ सदर कोतवाली इलाके के नई सराय मोहल्ले में पहुंची। जहां तहसील कर्मियों से सतीमठ की भूमि की पैमाइश कराई। करीब एक घंटे तक पैमाइश का कार्य जारी रहा।

इस दौरान जांच में सामने आया कि सतीमठ की भूमि पर बाउंड्री बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस पर एसडीएम ने नगर पालिका से बुलडोजर को बुलवाया और मौके से अवैध कब्जे को बुलडोजर से ध्वस्त कराया।

गौरतलब हो कि संभल में लगातार धार्मिक स्थलों की जमीनों पर कब्जे मिल रहे हैं। यह कब्जे दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा ही किए गए हैं। धार्मिक स्थलों को लेकर संभल चर्चा में बना हुआ है। 14 दिसंबर 2024 को खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर के कपाट 46 वर्ष बाद पुलिस-प्रशासन ने खुलवाए थे।

Exit mobile version