शिमला, हिमाचल प्रदेश में बीते मंगलवार को भारी बारिश हुई है. यहां पर शिमला के शहर, हिमलैंड और टालैंड में लैंड स्लाइड हुआ है. लैंड स्लाइड की चपेट में आने से, दो गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. मलबा सड़क पर आऩे के साथ ही, हाईवे बंद हो गया है, जिसके बाद कुफरी तक ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.
छराबड़ा के पास मंगलवार रात करीब 1:00 बजे, हाईवे पर एक ट्रक व पिकअप गाड़ी पलटने से, वाहनों की आवाजाही थमी रही। आपको बतां दे कि, हिमाचल में मॉनसून सीजन के, 50 दिन में, 200 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें 100 लोगो की मौत सड़क हादसों में हुई है. जबकि 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक संपति को, नुकसान भी पहुंचा है.