मुंबई, 8 दिसंबर । महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को महा विकास अघाड़ी (एमवीए) विधायकों की ओर से शपथ लेने से इनकार के बाद आज विपक्षी गठबंधन के विधायकों ने शपथ ली। लातूर से कांग्रेस विधायक अमित देशमुख ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
सरकार कल के बहिष्कार को पब्लिसिटी स्टंट बता रही है। इस पर अमित देशमुख ने आईएएनएस से कहा, ”इसमें क्या पब्लिसिटी स्टंट है। हमारे इलाके के लोगों ने कहा है कि हमें ईवीएम पर शक है, और हम चाहते हैं कि वोट बैलेट पेपर से डलवाए जाएं। अब अगर वे ऐसा चाहते हैं तो उनके साथ खड़ा होना तो लोकतंत्र का एक हिस्सा है। उनके साथ देना कोई स्टंट नहीं है। कल हमने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था, और आज हमने अपनी भूमिका स्पष्ट की। आज तो शपथ ग्रहण हुआ।”
‘इंडिया’ ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर उठे सवालों पर विधायक ने कहा, ”इसमें कोई सवाल नहीं है। ‘इंडिया’ ब्लॉक में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है, और गठबंधन में चर्चाएं तो हो ही सकती हैं। हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। कांग्रेस ने भी यह कहा है कि जब ‘इंडिया’ ब्लॉक की बैठक होगी, तब इन सारे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और सब एक राय बनाकर आगे बढ़ेंगे।”
महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की ओर से लातूर में 100 किसानों को नोटिस थमाए जाने के बारे में अमित देशमुख ने कहा, ”यह सब जल्दी ही सामने आ जाएगा। आज हमारे लोग भी किसानों से मिल रहे हैं। कल हमने उनसे संपर्क किया है और मैं भी खुद उन किसानों से बात करूंगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों पर कोई जुल्म न हो।”
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान दिया है। अमित देशमुख ने इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान आते रहते हैं, और हर बयान पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं।
Leave feedback about this