N1Live National तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, डीएमके सिर्फ परिवारवाद और लूट में लगी: एल मुरुगन
National

तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, डीएमके सिर्फ परिवारवाद और लूट में लगी: एल मुरुगन

Law and order has completely failed in Tamil Nadu, DMK is only engaged in nepotism and loot: L Murugan

सूचना एवं प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री एल मुरुगन ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था को पूरी तरह विफल बताया है। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि तमिलनाडु में मौजूदा डीएमके सरकार को कानून-व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है। सरकार का पूरा ध्यान केवल राज्य को लूटने, परिवार को आगे बढ़ाने और परिवारवादी राजनीति करने पर केंद्रित है।

एल मुरुगन ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। न ही श्रद्धालु सुरक्षित हैं, न ही पर्यटक और न ही बाहर से आकर काम करने वाले प्रवासी कर्मचारी। राज्य में हालात बेहद चिंताजनक हो चुके हैं।

उन्होंने हाल ही में चेन्नई के पास तिरुत्तनी, तिरुवल्लूर में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह तमिलनाडु सरकार और पुलिस के लिए शर्मनाक है।

मंत्री ने बताया कि एक यात्री और पर्यटक पर चार लोगों ने बेरहमी से हमला किया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी नशे के प्रभाव में थे और उन्होंने हिंसक तरीके से हमला करने की कोशिश की।

मुरुगन ने सवाल उठाया कि आखिर राज्य में नशा कहां से आ रहा है। ड्रग्स युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं और डीएमके सरकार, उसकी मशीनरी और पार्टी कार्यकर्ता ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद डीएमके सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। तमिलनाडु के हर गांव और हर गली में नशा और गांजा फैल चुका है, जिससे युवा पीढ़ी बुरी तरह प्रभावित हो रही है, लेकिन सरकार पूरी तरह उदासीन बनी हुई है।

एल मुरुगन ने देश की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक भारत नंबर एक अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और स्पष्ट विजन का नतीजा है, जिसकी वजह से आज देश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

Exit mobile version