January 21, 2025
National

पीएम मोदी की तरह अरविंद केजरीवाल भी करते हैं झूठे वादे : राहुल गांधी

Like PM Modi, Arvind Kejriwal also makes false promises: Rahul Gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तरह अरविंद केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी और केजरीवाल ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं। वहीं अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं। केजरीवाल आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा। अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है। लोग बीमार रहते हैं। लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जैसे पीएम मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल भी करते हैं। इन दोनों में कोई फर्क नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। क्योंकि दोनों चाहते हैं क‍ि देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्‍पसंख्‍यकों को शासन-प्रशासन व संसाधनों में भागीदारी न मिले। मैंने नरेंद्र मोदी से कह दिया है, आप करें या न करें, लेकिन जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी, हम आरक्षण को 50 प्रतिशत की सीमा से आगे बढ़ा देंगे। जातिगत जनगणना के प्रस्‍ताव को लोकसभा और राज्यसभा में पास करके दिखाएंगे। केजरीवाल से कहिए कि वो देश के सामने कहें कि आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे, जातिगत जनगणना कराएंगे। हम दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराएंगे।”

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। देश में एक तरफ वो लोग खड़े हैं, जो कुछ भी हो जाए, लेकिन वह संविधान की रक्षा करते रहेंगे। संविधान में साफ लिखा है कि हिंदुस्तान हर एक हिंदुस्तानी का है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं जब तक जिंदा हूं, आप लिख कर ले लो। अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर हमला होगा। चाहे वह कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो- मुसलमान, हिंदू, सिख, ईसाई हो। किसी भी जाति का हो, दलित हो या पिछड़ा हो। राहुल गांधी वहां आपको उसकी रक्षा करता मिलेगा।”

राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं। वह नफरत फैलाते हैं और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का काम करते हैं। हमने संविधान को बचाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक चार हजार किलोमीटर की यात्रा की।”

Leave feedback about this

  • Service