N1Live National लोकसभा चुनाव : प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक जारी, जेपी नड्डा और अमित शाह विभिन्न राज्यों की कोर कमेटी के साथ करेंगे बैठक
National

लोकसभा चुनाव : प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक जारी, जेपी नड्डा और अमित शाह विभिन्न राज्यों की कोर कमेटी के साथ करेंगे बैठक

Lok Sabha Elections: Big meeting continues at Prime Minister's residence, JP Nadda and Amit Shah will hold meetings with core committees of various states.

नई दिल्ली, 20 मार्च । लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा की बड़ी बैठक जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि तीनों नेताओ की इस उच्चस्तरीय बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति के साथ ही बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बैठक के समापन के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह पार्टी मुख्यालय जाकर विभिन्न राज्यों की कोर कमेटी के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के दोनों आला नेता कर्नाटक, केरल, सिक्किम, राजस्थान और ओडिशा सहित अन्य कई राज्यों के कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने सोमवार को भी देर रात तक विभिन्न राज्यों की कोर कमेटी के नेताओं संग बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर राज्यवार चर्चा की थी।

Exit mobile version