लखनऊ, 27 मार्च । लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को उत्तराखंड की पांच सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए।
बसपा की तरफ से जारी सूची के अनुसार, टिहरी-गढ़वाल से नीम चंद्र छुरियाल, पौड़ी-गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट और अल्मोड़ा से नरायण राम को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह नैनीताल उधमसिंह नगर से अख्तर अली माहीगिर और हरिद्वार से जमील अहमद को प्रत्याशी बनाया है।
इससे पहले बसपा ने उत्तर प्रदेश में करीब दो दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे। मध्य प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का है। पार्टी ने उन्हें सतना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।