लखनऊ, 12 अप्रैल । साई सुदर्शन (56) और कप्तान शुभमन गिल (60) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 120 रन की बड़ी साझेदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस आईपीएल मुकाबले में शनिवार को एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करते हुए गुजरात को 20 ओवरों में छह विकेट पर 180 रन पर रोक दिया।
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 36 रन पर दो और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 34 रन पर दो विकेट लेकर गुजरात के बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगाई। बिश्नोई ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर सुदर्शन को और आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को आउट कर लखनऊ की वापसी कराई जबकि शार्दुल ने आखिरी ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया के विकेट झटके।
सुदर्शन ने 37 गेंदों पर 56 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। गिल ने 38 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। जोस बटलर ने 16, रदरफोर्ड ने 22 और शाहरुख खान ने नाबाद 11 रन बनाये।
अंतिम आठ ओवर में एलएसजी ने सिर्फ 60 रन दिए। पहले 12 ओवरों के बाद जीटी की टीम ने 120 रन बना लिए थे। उसके बाद एलएसजी के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की। गिल और सुदर्शन ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने एक विशाल स्कोर की नींव रखी थी लेकिन उसके बाद शायद पिच थोड़ी धीमी हुई। हालांकि पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए ठीक ही लग रही है।
दिग्वेश राठी ने बटलर को शार्दुल के हाथों कैच कराया लेकिन इस बार उन्होंने जश्न मनाने के लिए हाथ का नहीं बल्कि जमीन का इस्तेमाल किया। दिग्वेश ने जमीन पर कुछ लिखते हुए, विकेट का जश्न मनाया। इससे पहले दिग्वेश ने विकेट मिलने पर हाथ पर कुछ लिखते हुए विकेट का जश्न मनाया था जिसके लिए उन पर जुर्माना लगाया गया था।