January 20, 2025
National

मदन दिलावर बोले, शिक्षा विभाग में एक लाख से ज्यादा रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा, धर्मांतरण बिल पर भी प्रतिक्रिया दी

Madan Dilawar said, more than one lakh vacant posts in the education department will be filled soon, also reacted on the conversion bill.

जोधपुर, 7 दिसंबर । राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनके सवालों के जवाब दिए।

भाजपा नेता मदन दिलावर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरे प्रदेश में राइजिंग राजस्थान के तहत बड़ा निवेश प्रदेश को मिला है। राजस्थान में कोई भी सरकार रही हो, लेकिन इतना बड़ा निवेश पहले कभी नहीं मिला। अभी तक 20 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह आंकड़ा 25 लाख करोड़ तक जाएगा। इससे राजस्थान में ना सिर्फ निवेश बढ़ेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।

पंचायती राज चुनाव को लेकर मंत्री दिलावर ने कहा कि पंचायती राज चुनाव को लेकर फैसला मंत्रिमंडल में जल्द लिया जाएगा। इसके बाद ही पंचायती राज चुनाव की स्थिति साफ होगी कि चुनाव कब और किस तरह करवाए जाएंगे।

मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग में रोजगार को लेकर कहा कि शिक्षा विभाग में एक लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं। रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणा में चार लाख रोजगार की घोषणा की है, इसमें डेढ़ से दो लाख भर्तियां शिक्षा विभाग में की जाएगी।

राजस्थान में धर्मांतरण के बिल को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इसके के लिए मुख्यमंत्री का में धन्यवाद करता हूं कि इस तरह का बिल लेकर आए। इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मंत्रिमंडल में मिल चुकी है। अब सदन में इसकी चर्चा की जाएगी बिल पारित सदन में किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि सहमति से धर्म परिवर्तन करने के लिए जिस तरह से उत्तर प्रदेश में कानून है कि दोनों को जिला कलेक्टर को एक महीने पहले अर्जी देनी होती है, उनके सामने पेश होना पड़ता है। जिला कलेक्टर द्वारा दिए निर्देश के आधार पर निर्णय होता है।

Leave feedback about this

  • Service