January 26, 2025
Entertainment

माधुरी दीक्षित ने कहा, हाेली पर अपने बच्‍चों की बहुत याद आएगी

Madhuri Dixit said, will miss her children a lot on Holi

मुंबई, 23 मार्च। फेमस बॉलीवुड एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित ने होली की तैयारियों पर खुलकर बात की। एक्‍ट्रेस ने कहा कि वह इस हाेली पर अपने बच्‍चों को बहुत मिस करेंगी। साथ ही उन्‍होंने कहा कि वह यह पर्व अपने दोस्तों और ‘डांस दीवाने’ परिवार के साथ मनाएंगी।

माधुरी ने लॉस एंजिल्स के कार्डियोवस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की है। उनके दो बच्‍चे अरिन और रयान हैं। एक्‍ट्रेस वर्तमान में ‘डांस दीवाने’ में जज हैं।

होली को लेकर माधुरी ने कहा, “इस बार होली के दौरान, मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे अपने बच्चों की याद आएगी। वे इस समय विश्वविद्यालय में हैं। लेकिन मैं अपने दोस्तों के साथ यह जश्न मनाऊंगी। हम रंगों के साथ खेलेंगे या नहीं यह तो नहीं पता, लेकिन सभी एक साथ आएंगे।”

एक्‍ट्रेस ने कहा, ”यही इस पर्व का महत्व है कि सभी लोग माता-पिता, बच्चों और दोस्तों के साथ मिलकर होली मनाएं। ‘डांस दीवाने’ के साथ होली मनाना अद्भुत लगता है क्योंकि पूरी टीम भी हमारा परिवार है। इसलिए, जब हम उनके साथ होली मनाते हैं तो बहुत मजा आता है। मैं अपने सभी प्रशंसकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।”

इस शो के को-जज सुनील शेट्टी हैं और इसकी मेजबानी लाफ्टर क्वीन भारती सिंह कर रही हैं।

‘डांस दीवाने’ कलर्स पर शनिवार-रविवार को प्रसारित होता है।

Leave feedback about this

  • Service