N1Live National मध्य प्रदेश : भोपाल में धर्म परिवर्तन के नाम पर दिया गया प्रलोभन, मामला दर्ज
National

मध्य प्रदेश : भोपाल में धर्म परिवर्तन के नाम पर दिया गया प्रलोभन, मामला दर्ज

Madhya Pradesh: Allurement given in the name of religious conversion in Bhopal, case registered

भोपाल, 17 जुलाई । भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्म परिवर्तन को लेकर कुछ लोग प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। महिलाओं ने एक कारोबारी को ईसा मसीह के बताए मार्ग पर चलने की सलाह दी। वहीं, ईसाई धर्म अपनाने के एवज में 20 लाख रुपए देने की बात हो रही थी।

वहीं, प्रचारकों के द्वारा प्रलोभन में बच्चे की पढ़ाई मिशनरी स्कूल में फ्री में कराने का लालच भी दिया जा रहा था। कारोबारी ने अपने साथियों की मदद से महिलाओं को आनंद नगर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि महिलाओं के साथ दो युवक भी थे, जो वहां से भागने में सफल रहे।

पुलिस ने तीन महिलाओं समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। तीनों आरोपी महिलाएं में से दो महिलाएं भोपाल व एक नर्मदापुरम की रहने वाली हैं।

थाना प्रभारी संतोष रघुवंशी ने बताया कि 14 जुलाई की शाम को धनवीर सिंह अपने दो साथियों के साथ आनंद नगर चौकी पर आए। उन्होंने बताया कि तीन महिलाएं और दो पुरुष मिलकर शिव नगर में ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे हैं। हिंदुओं को अपने धर्म में शामिल होने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और नकदी का प्रलोभन दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने लिखित आवेदन भी दिए। मामले की जांच करने स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम को वहां महिलाएं ईसाई धर्म के बारे में लिखा हुआ बुकलेट और पर्ची लिए मिली जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

महिलाओं से पूछताछ के लिए उन्हें थाना लाया गया और मामले से संबंधित धाराएं लगाकर विधिवत कार्रवाई की गई। फिर आरोपियों को नोटिस पर छोड़ दिया गया है।

Exit mobile version