N1Live National मध्य प्रदेश के सीएम गुरुवार को भोपाल से करेंगे ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ का शुभारंभ
National

मध्य प्रदेश के सीएम गुरुवार को भोपाल से करेंगे ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ का शुभारंभ

Madhya Pradesh CM will launch 'PM Shri Tourism Air Service' from Bhopal on Thursday

भोपाल, 13 जून के पर्यटन स्थलों पर घूमने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक सुगमता और जल्दी पहुंचने के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू की जा रही है।

गुरुवार को इसकी शुरुआत होने वाली है। राज्य के पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिविटी बेहतर करने के उद्देश्य से राज्य में शुरू की जा रही है। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को राजधानी के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे।

यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी, वहां से सिंगरौली लैंड होगी। सीएम भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू किये जा रहे टिकिट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ कर यात्रियों को बोर्डिंग पास देंगे।

राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मप्र. टूरिज्म बोर्ड के शिव शेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैयाराजा टी, अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी उपस्थिति रहेंगी।

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत प्रदेश के आठ शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस सेवा का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

इस वायु सेवा के शुरू होने से पर्यटकों के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में कम समय लगेगा।

Exit mobile version