N1Live National मध्य प्रदेश के मंत्री नागर सिंह वन एवं पर्यावरण विभाग से हटाए जाने से नाराज
National

मध्य प्रदेश के मंत्री नागर सिंह वन एवं पर्यावरण विभाग से हटाए जाने से नाराज

Madhya Pradesh Minister Nagar Singh angry at being removed from Forest and Environment Department

भोपाल, 22 जुलाई । मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए और मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग दिए जाने से मंत्री नागर सिंह चौहान नाराज हैं। अब तक यह विभाग नागर सिंह चौहान के पास था।

वर्तमान में वे सिर्फ अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री रह गए हैं।

राज्य में हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई थी और रविवार को उन्हें वन एवं पर्यावरण विभाग आवंटित किया गया। नागर सिंह चौहान के पास वन पर्यावरण के अलावा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग था। अब वह सिर्फ एक विभाग के मंत्री रह गए हैं।

वन एवं पर्यावरण विभाग लेकर रामनिवास रावत को दिए जाने से नागर सिंह चौहान नाराज हैं।

कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी नाराजगी साफ जाहिर की और कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता की बजाय कांग्रेस छोड़कर आए नेता को यह जिम्मेदारी दी गई है। वे अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं और उनके पास जो विभाग रह गया है वह अनुसूचित जाति वर्ग का है। वे इस फैसले से काफी आहत हैं क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनसे इस मसले पर कोई चर्चा नहीं की।

हम आपको बता दें कि नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता सिंह चौहान रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सांसद हैं। मंत्री चौहान का कहना है कि वह आने वाले समय में अपने करीबियों से चर्चा करने के बाद कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं।

Exit mobile version