N1Live National मध्य प्रदेश : कैदियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने की अनूठी पहल
National

मध्य प्रदेश : कैदियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने की अनूठी पहल

Madhya Pradesh: Unique initiative to make prisoners aware of government's public welfare schemes

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की जिला जेल में विशेष पहल करते हुए कैदियों और बंदियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैदियों को जेल से रिहा होने पर इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

इस शिविर में कैदियों का विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन भी कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मंदसौर जिला जेल में शिविर का आयोजन किया, जहां कैदियों को प्रधानमंत्री ‘आयुष्मान भारत योजना’, ‘प्रधानमंत्री ई-श्रम योजना’, ‘प्रधानमंत्री आभा योजना’ और ‘मध्य प्रदेश संबल योजना’ सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

कैदियों के लिए बड़े पैमाने पर संबंधित पहचान पत्र भी बनाए जा रहे हैं। कैदी जेल में रहते हुए और सजा पूरी करने के बाद अपने सामान्य जीवन में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। आयोजकों का मानना ​​है कि इससे उन्हें अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा मिलेगी।

मंदसौर जिला जेल अधीक्षक प्रेम कुमार सिंह ने इस अनूठी पहल पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “बड़े पैमाने पर कैदियों को लाभार्थी कार्ड जारी किए जाएंगे, और इससे सरकारी लाभ उन तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जिला प्रबंधक भारत नागर ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कैदियों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है और संभवत: मध्य प्रदेश में मंदसौर जिला जेल ऐसी जेल है, जहां पहली बार सीएससी के माध्यम से इन कैदियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।”

उन्होंने बताया, “आयुष्मान भारत से करीब 500 कैदियों को लाभ मिलने की संभावना है। एक बार सदस्यता लेने के बाद, वे योजना के लाभों के हकदार होंगे, हालांकि, जेल से बाहर आने के बाद उन्हें आर्थिक सहायता और अन्य भत्ते मिलेंगे।”

बता दें कि आयुष्मान भारत कार्ड देश के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में एक बड़ा बदलाव साबित हुए हैं, खासकर देश भर के लाखों गरीब और कमजोर परिवारों के लिए।

Exit mobile version