February 25, 2025
National

मध्य प्रदेश : रीवा में कुंभ यात्रियों का वाहन ट्राले से टकराया, एक की मौत, सात लोग घायल

Madhya Pradesh: Vehicle of Kumbh pilgrims collides with trolley in Rewa, one dead, seven injured

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में प्रयागराज में कुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में चाचा-भतीजे की भी मौत हुई है।

हादसे की वजह कुंभ यात्रियों के वाहन चालक को झपकी आ जाना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम निवासी महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए थे और वहां से सोमवार की रात को लौट रहे थे तभी उनका वाहन रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में मढ़ी गांव में पूर्वांचल ढाबा के करीब खड़े एक ट्राले में पीछे से जा टकराया।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन तेज गति से दौड़ रहा था और इस दौरान वाहन चालक को झपकी आ गई और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। परिणाम स्वरूप यह वाहन सड़क किनारे खड़े ट्राले के पिछले हिस्से में जा घुसा। जो सड़क किनारे खड़ा हुआ था।

हादसे में घायल एक व्यक्ति ने बताया कि वहां 10 लोग थे जो महाकुंभ में स्नान करने गए थे। यह वाहन उन्होंने 19 हजार रुपए में बुक किया था। जब लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों ने दुर्घटना का शिकार बने लोगों की मदद की और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

इससे पहले बीते रोज ही जबलपुर में कुंभ यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें छह लोगों की जान गई थी। सड़क हादसों को रोकने की पुलिस व प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश की जा रही हैं।

Leave feedback about this

  • Service