N1Live National महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक क्रांति की शुरुआत : रणदीप सुरजेवाला ‎
National

महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक क्रांति की शुरुआत : रणदीप सुरजेवाला ‎

Mahagathbandhan's 'Voter Rights Yatra' is the beginning of a revolution: Randeep Surjewala

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को मधुबनी में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और महागठबंधन की यह यात्रा एक क्रांति की शुरुआत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में आए दिन ‘वोट चोरी’ के मामले सामने आ रहे हैं।

उन्होंने एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पता चला है कि प्रदेश में तीन ऐसी विधानसभा हैं, पिपरा, बगहा और मोतिहारी, जहां 3,590 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें 80,000 वोट संदिग्ध हैं और शंका के घेरे में हैं।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कई ऐसे घर हैं, जहां सैकड़ों वोटर रजिस्टर्ड हैं और हैरानी की बात है कि सभी अलग-अलग जाति और धर्म से जुड़े हैं। यही नहीं, कई ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग विधानसभा में वोटर के रूप में दर्ज हैं। एक घर में 500 से अधिक लोग दिख रहे हैं।

सुरजेवाला ने आगे यह भी कहा कि एसआईआर से पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने भविष्यवाणी कर दी थी कि 20 प्रतिशत वोट काट दिए जाएंगे।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर मुख्य चुनाव आयुक्त को ये कैसे पता था? उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 65 लाख से अधिक वोट काट दिए जाएं और सत्ता पक्ष कुछ बोले नहीं तो इससे बड़ा सबूत मिलीभगत का क्या हो सकता है?

उन्होंने कहा कि बिहार में 65 लाख वोट काट दिए गए, लेकिन भाजपा और जदयू ने एक शब्द नहीं कहा। बिहार में यह वोट की चोरी हक चोरी का एक जरिया है। सीएजी की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बिहार में 70 हजार करोड़ चोरी की बात कही गई है। बिहार में सभी तरह के अधिकारों की चोरी की जा रही है। यह इन सभी अधिकारों को वापस करने की लड़ाई है।

Exit mobile version