December 18, 2024
Entertainment

महाकुंभ 2025 : हॉलीवुड-बॉलीवुड समेत अन्य सितारों का ‘लाइफ आर्ट विलेज’ में होगा संगम

Mahakumbh 2025: Hollywood-Bollywood and other stars will meet in ‘Life Art Village’

प्रयागराज, 18 दिसंबर । दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सवों में से महाकुंभ अगले साल (2025) 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। आस्था, परंपरा और आध्यात्म का अद्भुत संगम इस बार और भी खास होने जा रहा है। पहली बार कुंभ मेले में हॉलीवुड, बॉलीवुड सितारों के साथ आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

बता दें, हॉलीवुड और बॉलीवुड पहली बार एक साथ कुंभ मेले के लिए काम करने जा रहा है। प्रयागराज कुंभ में पहली बार बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड सेलेब्स के लिए फाइव स्टार सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। कुंभ के ‘लाइफ आर्ट विलेज’ में गंगा घाट के प्राइवेट ऐक्सेस, वीआईपी रूम बनेंगे। बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड के सेलिब्रिटी के लिए फाइव स्टार सुविधाओं के साथ इस विलेज को बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यहां योगा, वेलनेस, मेडिटेशन, होलिस्टिक वर्कशॉप, फेस्टिवल चलेगा और प्रतिदिन आरती भी होगी।

‘लाइफ आर्ट विलेज’ में सितारों के संगम को लेकर हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर रैन मोर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ” ये काम हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन भारतीय लोगों के साथ ये संभव हो सका। वास्तव में चुनौती यह था कि इतनी भीड़ के साथ यह काम कैसे होगा। मगर ये कुंभ की शक्ति है कि सेक्टर 10 में हमारा विलेज होगा, जिसमें काफी सुविधाएं होंगी। रैन मोर ने बताया कि हॉलीवुड के सितारे भी कुंभ में शिरकत करेंगे।”

कुंभ के बारे में बात करते हुए दिग्गज गायक उदित नारायण ने कहा, ” कुंभ 12 वर्ष में एक बार आता है और हम लोग भाग्यशाली हैं कि ऐसे देश में रहते हैं, जहां पर पवित्र कुंभ का आयोजन होता है। बॉलीवुड से कुंभ को काफी सहयोग मिला है और हमने सभी से आग्रह किया है कि आप सभी कुंभ में आएं और पुण्य के भागी बनें।”

Leave feedback about this

  • Service