January 22, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ : अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी इस्कॉन मंदिर के शिविर पहुंचे, भंडारा सेवा में बनाया महाप्रसाद

Mahakumbh: Adani Group Chairman Gautam Adani reached the camp of ISKCON temple, prepared Mahaprasad in Bhandara Seva.

महाकुंभ नगर, 21 जनवरी। संगम नगरी प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ के भव्य आयोजन में अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी मंगलवार को पहुंचे।

महाकुंभ नगर के सेक्टर नंबर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी शिविर पहुंचने पर गौतम अदाणी का स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही। स्वागत के बाद गौतम अदाणी सेक्टर 19 इस्कॉन पहुंचे, जहां उन्हें महाप्रसाद बनाते हुए देखा गया।

महाकुंभ में इस्कॉन और अदाणी ग्रुप मिलकर रोजाना लाखों लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी खुद प्रयागराज के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा में हिस्सा ले रहे हैं।

गौतम अदाणी ऐतिहासिक महाकुंभ में भंडारा सेवा करने के साथ ही त्रिवेणी में पूजा-अर्चना करेंगे और प्रसिद्ध बड़े हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करेंगे।

ज्ञात हो कि अदाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है। इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है। परिसर में ‘अदाणी महाप्रसाद’ का आयोजन किया जा रहा है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ लगी हुई है।

महाकुंभ आने वाले यूपी के जौनपुर के अंकित मोदनवाल ने कहा, “गौतम अदाणी की तरफ से महाप्रसाद की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। सभी भक्त और श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क व्यवस्था है, किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जा रहा है। खाने की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। गौतम अदाणी की तरह और भी उद्योगपतियों को यहां पर आना चाहिए और सभी को सनातन धर्म के प्रति और जागरूक होने की आवश्यकता है।”

जमशेदपुर के एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, “इस्कॉन और अदाणी ग्रुप की तरफ से बहुत ही अच्छे तरीके से भंडारे को संचालित किया जा रहा है। इसमें खाने की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है। अब लोगों को मदद मिल रही है। गौतम अदाणी की तरह बड़े-बड़े उद्योगपतियों को आस्था क्रम में आगे आना चाहिए।”

Leave feedback about this

  • Service