N1Live Uttar Pradesh नए साल पर ‘स्टेटस’ सिंबल बना महाकुंभ, हर तरफ बढ़ता जा रहा क्रेज
Uttar Pradesh

नए साल पर ‘स्टेटस’ सिंबल बना महाकुंभ, हर तरफ बढ़ता जा रहा क्रेज

Mahakumbh becomes 'status' symbol on New Year, craze is increasing everywhere

महाकुंभ नगर, 1 जनवरी । नए साल पर महाकुंभ लोगों का स्टेटस सिंबल बन गया है। बच्चे हों, पुरुष हों या फिर महिलाएं, महाकुंभ सभी की पहली पसंद बन चुका है। सोशल मीडिया पर एक्टिव लोग अपने स्टेटस पर महाकुंभ से जुड़ी रील्स और वीडियो को शेयर कर रहे हैं। महाकुंभ का क्रेज इस कदर है कि सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित रील्स और वीडियो वायरल भी हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार के महाकुंभ को ‘दिव्य और भव्य’ बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए प्रयागराज में युद्धस्तर पर कार्य हो रहे हैं। घाटों और सड़कों के सौंदर्यीकरण के साथ ही बड़े पैमाने पर पांटून ब्रिज बनाने का कार्य प्रगति पर है। सभी 25 के 25 सेक्टर्स में शिविरों का निर्माण हो रहा है। पूरा मेला क्षेत्र रात के समय 67 हजार से ज्यादा लाइट्स से दमक रहा है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव सामान्य लोग हों या फिर इन्फ्लुएंसर्स, सभी मेला क्षेत्र के इस सौंदर्य को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं और फिर इन वीडियो की रील्स बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ शेयर किया जा रहा है। इन्हीं वीडियो और रील्स को लोग अपने वाट्सएप, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया टूल्स पर स्टेटस के रूप में भी सेव कर रहे हैं।

वॉट्सएप स्टेटस से लेकर एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स पर महाकुंभ सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। महा आयोजन करीब आते देख लोग तरह-तरह के ऑडियो और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। इसे अपने परिवार के साथ, दोस्तों और करीबियों के साथ, विदेशों तक खूब शेयर भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के अनुसार इस समय लोग महाकुंभ की इमेज, ऑडियो और वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। यहां जो तैयारियां चल रही हैं, वो वाकई बहुत अद्भुत हैं। इसकी वजह से हर कोई महाकुंभ के विषय में अधिक से अधिक जानना और सुनना चाहता है। महाकुंभ से जुड़े वीडियो और रील्स के व्यूज बहुत तेजी से बढ़ते हैं, इसीलिए बड़ी संख्या में इन्फ्लुएंसर्स यहां आकर विभिन्न माध्यमों से रील्स और वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

ऑनलाइन पेमेंट कंपनियां भी भव्य महाकुंभ के प्रचार में जुट गई हैं। इसकी झलक उनके बारकोड स्कैनर में दिखाई दे रही है। पेटीएम समेत कई कंपनियों ने वेंडर्स को नए बारकोड स्कैनर वितरित किए हैं, जिसमें भव्य महाकुंभ की ब्रांडिंग की गई है। इस स्कैनर में बारकोड के ऊपर बड़े अक्षरों में ‘भव्य महाकुंभ’ लिखा हुआ है।

स्कैनर में शंख बजाते साधु, मंदिर, स्नान करती महिला, टेंट, संगम, गंगा में तैरते दीप, पांटून ब्रिज, बोट, दही-जलेबी और सेल्फी लेते श्रद्धालुओं को दिखाया गया है। इस बार पीएम मोदी और सीएम योगी महाकुंभ को ‘भव्य महाकुंभ’ बनाने के लिए संकल्पित हैं और इसी दिशा में उसके प्रयास आगे बढ़ते दिख रहे हैं।

Exit mobile version