N1Live Uttar Pradesh महाकुंभ : गीता प्रेस में कैसे लगी आग, ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया
Uttar Pradesh

महाकुंभ : गीता प्रेस में कैसे लगी आग, ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया

N1Live NoImage

महाकुंभ नगर, 20 जनवरी । महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस शिविर में रविवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना के बारे में गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने आईएएनएस को बताया कि घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ है।

गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने आईएएनएस से कहा, “यह आग हमारे यहां से नहीं लगी बल्कि बाउंड्री के पीछे कुछ लोग रह रहे हैं, वहीं से ही यह आग लगी है। आग की चिंगारी ने गीता प्रेस को अपनी चपेट में लिया, जो बाद में और भी भीषण हो गई। हालांकि, इस आग में जान की हानि नहीं हुई है, लेकिन माल जलकर राख हो गया है। हम सब सुरक्षित हैं।”

उन्होंने कहा, “170 कॉटेज थे, जो जलकर खाक हो गए हैं। इस आग की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि, प्रशासन की टीम ने आग बुझाने में हमारी बहुत मदद की। तुरंत ही दमकल टीम आई और आग पर काबू पाया। मुख्यमंत्री योगी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इसके अलावा पीएम मोदी ने हालात की जानकारी ली और प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। अब सोमवार से हम फिर से सेवा में लग जाएंगे और अपने विजन को आगे बढ़ाएंगे।”

कृष्ण कुमार खेमका ने कहा, “भगवान ने हमारी परीक्षा ली है और हम उस परीक्षा में पास होकर रहेंगे। हमारे यहां पूरी सावधानी के साथ काम हो रहा है। आज जो आग लगी थी, वह किचन तक पहुंच गई और उसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। मगर सब सुरक्षित हैं।”

उन्होंने बताया, “यह घटना कुयोग से घटी है, अब इसमें किसका नाम लिया जाए कि घटना उसकी वजह से घटी है और किसकी जांच की जाएगी। हमारा कोई दुश्मन नहीं है। हमारे हौसले बुलंद हैं और प्रशासन की तरफ से मदद का भी आश्वासन दिया गया है। हमारा पूरा हौसला बना हुआ है और कल्पवास को पूरा करके ही रहेंगे।”

बता दें कि रविवार दोपहर बाद करीब चार बजे कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में आग लग गई। आग की लपटें बढ़ने के बाद इसके आसपास के प्रयागवाल के 10 टेंट भी प्रभावित हुए। आग लगने के बाद तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शाम पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया।

Exit mobile version