March 4, 2025
National

झारखंड पुलिस ने 18 लाख के इनामी नक्सली सहित चार को किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा जब्त

Maharashtra: Before the budget session, BJP MLA taunts, all three opposition parties have lost the status of Leader of Opposition

झारखंड के चतरा जिले की पुलिस ने 18 लाख के इनामी नक्सली कमांडर आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर अमेरिका निर्मित विदेशी रायफल के साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस ने आक्रमण गंझू के अलावा नक्सली संगठन के लिए काम करने वाली उसकी पत्नी लावालौंग प्रखंड की पूर्व प्रमुख नीलम देवी, सचिन कुमार गंझू और अमृत गंझू को भी गिरफ्तार किया है। चतरा के एसपी विकास पांडेय ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

चतरा, पलामू और लातेहार सहित कई जिलों में आतंक का पर्याय रहे आक्रमण गंझू प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का सेकेंड सुप्रीमो है। उसे रवींद्र गंझू, ब्रह्मदेव और रामविनायक के नाम से भी जाना जाता रहा है। उस पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख रुपये और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

उसकी निशानदेही पर 9 एमएम के तीन पिस्टल, अमेरिका निर्मित एम-16 एआई राइफल, एक एसएलआर राइफल, प्वाइंट 315 बोर की दो देसी राइफल, 7.62 एमएम के तीन देसी पिस्टल, एक कट्टा के अलावा, पांच हजार से ज्यादा कारतूस, कई मैगजीन, सात मोबाइल, एक गाड़ी सहित कई सामान बरामद किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि विगत 1 मार्च को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का कुख्यात नक्सली 18 लाख रुपये का इनामी रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण अपने साथियों के साथ रात में चतरा के हंटरगंज होते हुए पलामू जा रहा है। शेरघाटी-हंटरगंज रोड में पतसुगिया पुल के पास से सफेद रंग की गाड़ी से आक्रमण और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया।

उसे गिरफ्तार करने वाली टीम की अगुवाई सदर एसडीपीओ संदीप सुमन कर रहे थे, जबकि इस टीम में हंटरगंज इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, थाना प्रभारी सिमरिया मानव मयंक समेत सशस्त्र बल के लोग शामिल थे।

आक्रमण गंझू की मां और उसके भाइयों ने इस साल 24 फरवरी को ही दावा किया था कि पुलिस ने आक्रमण गंझू को उसकी पत्नी और दो ड्राइवरों के साथ गिरफ्तार किया है।

Leave feedback about this

  • Service