N1Live National महाराष्ट्र: ‘बेटी है तो कल है’ कार्यक्रम का आयोजन, चिराग पासवान और देवेश चंद्र ठाकुर ने की शिरकत
National

महाराष्ट्र: ‘बेटी है तो कल है’ कार्यक्रम का आयोजन, चिराग पासवान और देवेश चंद्र ठाकुर ने की शिरकत

Maharashtra: 'Beti hai to kal hai' program organized, Chirag Paswan and Devesh Chandra Thakur participated

। महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर शहर में ‘बेटी है तो कल है’ महिलाओं और बेटियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बिहार से आए कई नेताओं ने भाग लिया, जिनमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और सीतामढ़ी से जदयू देवेश चंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों की भूमिका को सम्मान देना और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि अगर महिलाएं और लड़कियां हैं, तो हम हैं। वे सृष्टि का सार हैं।”

कार्यक्रम के बाद बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा, “हम बिहार में चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं। आज यहां, मैंने बिहार के कई लोगों से मुलाकात की और उनसे चुनाव के दौरान घर लौटने और एक ऐसी सरकार चुनने का आग्रह किया जो वास्तव में जवाबदेह हो। बिहार के कई राजनेताओं ने हमें जाति और धर्म के नाम पर बांट दिया है, जिससे राज्य बर्बाद हो गया है। इस बार, एनडीए 225 से अधिक सीटों के साथ बिहार में सरकार बनाएगा।”

सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा, “नारी जाति का सम्मान करो, इसी से सृष्टि बनी है और इसी से सृष्टि चलती रहेगी। यही इस कार्यक्रम का असली सार है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह एक बहुत अच्छा कार्यक्रम है, जो बिहार में भी वर्षों से चल रहा है। मैं खासतौर पर इसी कार्यक्रम के लिए आया हूं और बिहार की महिलाओं व आयोजकों को धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा, “इस बार बिहार में एनडीए की एकतरफा सरकार बन रही है। मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।”

देवेश चंद्र ठाकुर ने भी चुनाव को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि इस बार एनडीए 100 प्रतिशत जीत दर्ज करेगी और पहले से कहीं अधिक ताकत से सत्ता में लौटेगी।

पत्रकारों से बातचीत में देवेश चंद्र ठाकुर ने वोट चोरी के पुराने आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज से 20 साल पहले वोट चोरी कौन करता था, ये बात जनता भली-भांति जानती है।

देवेश चंद्र ठाकुर ने चिराग पासवान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एक उभरते हुए युवा नेता हैं और हमें गर्व है कि वे भारत सरकार में मंत्री हैं।

Exit mobile version