N1Live National महाराष्ट्र: नितेश राणे की हिंदुओं से अपील, हिंदू की दुकानों से ही खरीदें मीट
National

महाराष्ट्र: नितेश राणे की हिंदुओं से अपील, हिंदू की दुकानों से ही खरीदें मीट

Maharashtra: Nitesh Rane appeals to Hindus to buy meat only from Hindu shops

भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने सोमवार को हलाल और झटका मांस का मुद्दा उठाया है। साथ ही उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे केवल हिंदू की ही दुकानों से मीट खरीदें, क्योंकि उन्हें वहां मिलावट नहीं मिलेगी।

नितेश राणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज हमने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अवसर पर मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम का शुभारंभ किया गया। मल्हार प्रमाणीकरण के माध्यम से, हमें अपनी मटन दुकानें खोलने की सुविधा मिलेगी, जो 100 प्रतिशत हिंदू बहुल होंगी और उन्हें बेचने वाला व्यक्ति भी हिंदू होगा। मांस (मीट) में कहीं भी कोई मिलावट नहीं पाई जाएगी।”

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, “इस अवसर पर मैं आपसे अपील करता हूं कि जितना संभव हो सके मल्हार प्रमाणीकरण का उपयोग करें और वास्तव में उन जगहों से मटन न खरीदें जहां मल्हार प्रमाणीकरण उपलब्ध नहीं है। इन प्रयासों से निश्चित रूप से हिंदू समुदाय के युवा आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे।”

बता दें कि इससे पहले नितेश राणे ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ को लेकर विवादित पर प्रतिक्रिया दी थी। भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा था कि राज ठाकरे को पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘नमो गंगे’ सफाई अभियान की पूरी जानकारी नहीं है। राणे ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति हिंदू धर्म का अपमान करने का अधिकार नहीं रखता है।

राज ठाकरे ने रविवार को कहा था कि वे गंगा के पानी को न छू सकते हैं और न ही पी सकते हैं, क्योंकि इतने लोगों के स्नान करने के बाद यह पानी साफ नहीं हो सकता है।

Exit mobile version