N1Live National महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस से मिले रामदास आठवले, बीएमसी चुनाव रिजल्ट आने से पहले दी बधाई
National

महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस से मिले रामदास आठवले, बीएमसी चुनाव रिजल्ट आने से पहले दी बधाई

Maharashtra: Ramdas Athawale meets CM Fadnavis, congratulates him ahead of BMC election results

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास ‘वर्षा बंगला’ पर मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। आठवले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके घर पर मिलकर उन्हें नगर निगम चुनावों में महायुति की शानदार जीत पर बधाई दी। सत्ता उन्हीं की होती है जिनके साथ हम होते हैं।”

उन्होंने पोस्ट किया, “आज एक बार फिर मुंबईकरों ने तानाशाही को पूरी तरह से नकार दिया है। यह जीत सिर्फ महायुति की नहीं, बल्कि आम लोगों के भरोसे की भी है। यह कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, लीडरशिप पर जनता के भरोसे और विकास की पॉजिटिव दिशा का सफल फल है।”

काउंटिंग के दौरान आईएएनएस से बातचीत करते हुए रामदास आठवले ने दावा किया कि मुंबई में महायुति की जीत पहले से ही तय थी। उन्होंने कहा, “मुंबई महायुति के हाथ में आने वाली थी, जिसके लिए हमने प्रयास किया था। उसी तरह के रुझान भी सामने आ रहे हैं। आखिर तक हमें पूर्ण बहुमत भी मिलेगा। बाकी जगहों पर भी भाजपा और शिवसेना सत्ता में आ रही है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुंबई और महाराष्ट्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। आठवले ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में मुंबई और पूरे महाराष्ट्र का विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। लोगों ने विकास को प्राथमिकता में रखकर मतदान किया है।”

राजनीतिक समीकरणों पर बात करते हुए रामदास आठवले ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हर किसी को सत्ता में आने के लिए अपने-अपने इंतजाम करने का अधिकार है। ठाकरे बंधु साथ आए हैं, लेकिन उन्हें जितनी बड़ी सफलता की उम्मीद थी, वैसी सफलता उन्हें मिलती हुई नजर नहीं आ रही है।”

Exit mobile version