N1Live Entertainment यूपी के चंदौली में टला बड़ा रेल हादसा, चेकिंग के दौरान टूटी मिली कोच की स्प्रिंग
Entertainment

यूपी के चंदौली में टला बड़ा रेल हादसा, चेकिंग के दौरान टूटी मिली कोच की स्प्रिंग

Major train accident averted in Chandauli, UP, spring of coach found broken during checking

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सोमवार को कालका मेल के कोच के पहिए के पास लगा स्प्रिंग टूट गया। चंदौली के पंडित दीन दयाल जंक्शन पर जांच के दौरान इसका पता चला। इस कारण बड़ा हादसा टल गया है। इस कोच को हटाकर नई बोगी लगाई जा रही है।

स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि कालका मेल प्लेटफॉर्म सात पर 9 बजकर 22 में आई थी। इस दौरान रूटीन चेकिंग के दौरान पता चला कि बी1 कोच की स्प्रिंग टूटी है। कोच बदला जा रहा है। एक बड़ी दुर्घटना बची है। नया कोच लगाया जा रहा है। फिर गाड़ी रवाना होगी। निरीक्षण के दौरान यह पता चला कि स्प्रिंग टूटी है। सारे यात्रियों को सुरक्षित उतरवा दिया गया है। गाड़ी तैयार की जा रही है। किसी प्रकार की अफरा तफरी न मचे इस कारण अनाउंसमेंट भी करवाया जा रहा है।

यात्री अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी का स्प्रिंग डैमेज है। बोगी बदलाव किया जा रहा है। अभी हम लोग अपना समान सुरक्षित कर दूसरी बोगी का इंतजार कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि करीब एक सप्ताह पहले हावड़ा से कालका जा रही अप नेताजी एक्सप्रेस सुबह आठ बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंची। ट्रेन के रूटीन निरीक्षण के दौरान एसी कोच बी-4 के यात्रियों ने बताया कि उन्हें चलते समय झटके महसूस हो रहे हैं। कोच के नीचे पहिए के पास जांच की गई तो स्प्रिंग टूटी मिली। टूटी स्प्रिंग के सहारे ट्रेन यहां तक पहुंची थी। कैरिज विभाग ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। इसके बाद कोच का बदलाव कर ट्रेन को रवाना किया गया।

Exit mobile version