N1Live National काराकाट से माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने किया नामांकन, कहा- जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी है
National

काराकाट से माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने किया नामांकन, कहा- जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी है

Male candidate Rajaram Singh filed nomination from Karakat, said- public has known the reality of BJP.

सासाराम, 9 मई । बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने बुधवार को सासाराम में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में लोकतंत्र बचाने का बड़ा मुद्दा है। देश के संविधान को बचाने, बढ़ती महंगाई और बेरोजगार ही चुनावी मुद्दा है। देश की जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी है, भाजपा सरकार में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, महंगाई अपने चरम पर है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से युवा भटक रहे हैं। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई, बच्चों के लिए पढ़ाई और लोगों के लिए स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग परेशान हैं। यही कारण है कि जनता महागठबंधन की सरकार बनाने के मूड में है।

सालों से बंद डालमिया उद्योग को बड़ा मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे शुरू करवाने के लिए पिछले सांसदों ने भी वादा किया था, जो पूरे नहीं किये गए। इसे दोबारा से शुरू कराना मेरे प्राथमिकता होगी।

बता दें कि बिहार की काराकाट लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन से राजाराम सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बीच टक्कर देखने को मिल रहा है। इन तीन दिग्गजों के अलावा एआईएमआईएम ने यहां से प्रियंका चौधरी को टिकट देकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। इसके अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ रहे हैं।

काराकाट निर्वाचन क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है।

Exit mobile version