September 6, 2025
National

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने ओणम की दीं हार्दिक शुभकामनाएं

Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi extended warm wishes on Onam

केरल में हर साल 10 दिनों तक ओणम त्योहार मनाया जाता है। सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के नेताओं ने लोगों को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ओणम की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ओणम जीवन, आशा, हमारे पौराणिक अतीत और विविध धर्मनिरपेक्ष परंपराओं का उत्सव है। इसकी फसल और नवीनीकरण की भावना, और ओणम साध्या की पवित्रता सभी के लिए एकजुटता, समृद्धि और बंधुत्व की प्रेरणा दें। ओणम की शुभकामनाएं।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “ओणम की प्रेम, करुणा और एकता की भावना आपके घर और हृदय में व्याप्त हो। आपको और आपके प्रियजनों को शांतिपूर्ण और आनंदमय ओणम की शुभकामनाएं।”

इससे पहले राष्ट्रपति ने देशवासियों को ओणम की भी बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “ओणम के शुभ अवसर पर मैं सभी नागरिकों, विशेष रूप से भारत और विदेश में रहने वाले केरल के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं। यह खूबसूरत त्योहार सभी के लिए नई खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। ओणम केरल की शाश्वत विरासत और समृद्ध परंपराओं का प्रतीक है। यह त्योहार एकता, आशा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। यह अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को मजबूत करे और प्रकृति के साथ हमारे संबंध को और गहरा करे, यही कामना है।”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओणम की बधाई देते हुए कहा, “समृद्धि, सौहार्द और सांस्कृतिक उल्लास के प्रतीक पावन पर्व ओणम की सभी अन्नदाता किसान साथियों एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि तथा खुशहाली का नया सवेरा लेकर आए, यही प्रार्थना है।”

Leave feedback about this

  • Service