N1Live National बिहार में ममता बनर्जी एक माचिस नहीं जला सकतीं : भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
National

बिहार में ममता बनर्जी एक माचिस नहीं जला सकतीं : भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

Mamata Banerjee cannot light a match in Bihar: BJP President Dilip Jaiswal

पटना, 30 अगस्त । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चुनौती दी कि वो बिहार में एक माचिस जलाकर दिखाएं।

दिलीप जायसवाल ने ममता बनर्जी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव निशाना साधा। इसके पहले बंगाल में हो रहे दंगों को लेकर ममता ने कहा था कि अगर बंगाल जलेगा तो असम, बिहार और झारखंड भी चपेट में आएंगे। इसके जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में ममता बनर्जी एक माचिस नहीं जला सकती हैं।

नवनियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति की गाड़ी को चलाने के लिए इन नेताओं का नैतिक पतन हो गया है।

ममता बनर्जी के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी, तो अलगाववादी, देश विरोधी और कश्मीर के कुछ नेताओं ने कहा था कि इससे पूरा देश जल उठेगा।

अब ममता बनर्जी इन लोगों की भाषा बोल रही हैं। जायसवाल ने कहा क‍ि बिहार को कोई नहीं जला पाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ममता बनर्जी बिहार में आकर एक माचिस जलाकर दिखाएं।

जायसवाल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में जिस तरीके की घटना घटी है, वो बहुत विभत्स है। इसके बावजूद इन लोगों को शर्म नहीं आ रही है।

भाजपा नेता कहा कि जिस डॉक्टर को भगवान माना जाता है, उसके साथ साथ ऐसी घटना हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके समर्थक इस बात का जवाब दें कि वो लोग अपराधी को बचाने में क्यों लगे हुए हैं? जब उच्च न्यायालय के आदेश्‍ज्ञ पर सीबीआई ( केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने मामले की जांच शुरू की, तब इन लोगों को शर्म आनी शुरू हुई और कार्रवाई शुरू हुई। इसलिए कहा जा सकता है कि इन लोगों का नैतिक पतन हो गया है।

Exit mobile version