हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक शख्स को व्हाट्स ऐप पर वीडियो कॉलिंग और, बाद में अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमैलिंग के चलते, शख्स को 16 लाख रुपये की चपत लग गई. मामला अब पुलिस तक पहुंचा है और पिड़ीत ने शिकायत दर्ज की है।
दरअसल, मौजूदा समय में, इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे है. व्हाट्स ऐप पर एर लड़की कॉल करती और फिर वीडियो को एडिट कर उसे फेक तरीके से अश्लील बना देती है. बाद में ब्लैकमैलिंग का खेल शुरू होता है, और पैसे मांगे जाते हैं. अश्लील वीडियो को वायरल करने के डर से पीड़ित पैसे देते हैं, ऐसे ही मामले में हाल ही में, शिमला में भी रोहडू के युवक से 23 लाख रुपये ऐंठे गए थे. अब हमीरपुर में ऐसा मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, अधेड़ व्यक्ति ने थाने में 16 लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत दर्ज करवाई है, नादौन थाने में केस दर्ज किया गया है. नादौन इलाके के व्यक्ति को व्हाट्सएप पर, एक लड़की की तरफ से शुरू में हेलो-हाय के मैसेज आए. बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया, और बाद में शख्स का नहाते हुए का वीडियो दिखाकर ब्लैक मैल किया गया. व्यक्ति अब तक लाखों रुपये गंवा चुका है. जिस नंबर से उसके साथ बातचीत हो रही थी, पुलिस अब उसे ट्रेस आउट करने में लगी हुई है.
Himachal
फेक वीडियो के जरिये शख्स हुआ ब्लैकमैलिंग का शिकार,16 लाख रुपये की लगी चपत
- September 21, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1037 Views
- 3 years ago

Leave feedback about this