मंडी, 18 फरवरी हिमाचल की महिला हॉकी टीम ने हाल ही में गोवा में आयोजित छठे राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में रजत पदक जीता है। इस विजेता टीम में मंडी की वंदना कुमारी भी शामिल थीं. वह खंड विकास अधिकारी मंडी के कार्यालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
वंदना कुमारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केरल की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में हिमाचल का मुकाबला महाराष्ट्र से हुआ और रजत पदक जीता।
“आलमपुर की शगुन डोगरा; फ़तेहपुर की मीना कुमारी और अंजना देवी; ऊना की पूजा शर्मा और सीमा देवी; भोजनगर की चंदा देवी; पौंटा साहिब की रानी देवी और कमलेश; शाहपुर की नीलम कुमारी; सोलन की सुमन, पिंकी और नीलम; और किन्नौर की सोनी भंडारी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, ”उन्होंने कहा।
मंडी की वंदना के अलावा ऊना की पूजा शर्मा पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं।