N1Live National मणिपुर सालों से अपने प्रधानमंत्री की राह देख रहा : मनोज झा
National

मणिपुर सालों से अपने प्रधानमंत्री की राह देख रहा : मनोज झा

Manipur has been waiting for its Prime Minister for years: Manoj Jha

पटना, 8 जुलाई । राष्ट्रीय जनता दल सांसद मनोज झा ने राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला। इसके अलावा उन्होंने नीट के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग पिछले कई सालों से अपने प्रधानमंत्री की राह देख रहे हैं। क्या प्रधानमंत्री का फर्ज नहीं बनता की वह वहां जाएं? राहुल गांधी तीसरी बार वहां जा रहे हैं। पीएम मोदी मणिपुर नहीं जाते हैं, वह मणिपुर का जिक्र तक नहीं करते, लोगों को इससे दुख होता है। पीएम मोदी को यह समझना होगा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश जा रहे हैं, वहां घरेलू राजनीति की आलोचना नहीं करनी चाहिए। रूस से संबंधित बहुत सारे गंभीर विषय हैं, रुस-यूक्रेन युद्ध है, पाकिस्तान और रूस के बीच भी कुछ मामला चल रहा है। मुझे लगता है कि पीएम मोदी को इन सब मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

नीट को लेकर उन्होंने कहा कि मैं नतीजों का इंतजार कर रहा हूं। लाखों बच्चों के भविष्य के साथ इस सरकार ने खिलवाड़ किया। एनटीएस को फ्रॉड संस्था बताते हुए उन्होंने कहा कि इसको उखाड़ कर बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में फेंक देना चाहिए।

हाथरस की घटना पर उन्होंने कहा कि पता नहीं इस देश को क्या हो गया है। हर रोज नए बाबा पैदा हो रहे हैं। कोई जूता सुंघा रहा है, देश में धर्म की हवा चल रही है। देश ने अपने यूएसपी को खो दिया है, उन घरों का क्या हो रहा होगा जिनके घर के चिराग बुझ गए?

Exit mobile version