November 23, 2024
National

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर मनोज तिवारी बोले, खत्म होने के कगार पर आ गई आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली, 16 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा द‍िए जाने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी (आप) अपनी जड़ों से उखड़ गई है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा, बाय-बाय, तो यह सब आम आदमी पार्टी पर लागू होता है, क्योंकि आम आदमी पार्टी से दिल्ली वाले दुखी तो हैं ही, लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जो भ्रमित थे। अब जब साथ रहने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी से जा रहा है। हर तस्‍वीर में अरव‍िंद केजरीवाल के साथ द‍िखाई देने वाले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जब पार्टी छोड़ दी और इतनी बड़ी बात कह दी। तब दिल्ली की जनता कह रही है, हम जो आरोप लगा रहे थे, उसे कैलाश गहलोत के इस्तीफे ने सिद्ध कर दिया है।

कैलाश गहलोत को ईडी और सीबीआई का डर दिखाने के आईएएनएस के सवाल पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी तो इस समय खत्म होने के कगार पर आ गई है, तो वह कैलाश गलत को तो छोड़ेगी नहीं। लेकिन, इस समय कैलाश गहलोत के लिए कुछ कहना मायने नहीं रखता है, क्योंकि जो इतना बड़ा एक्शन लेगा, उसके खिलाफ पार्टी कुछ ना कुछ कहेगी। अरविंद केजरीवाल जेल गए थे, कैलाश गहलोत तो कभी जेल नहीं गए, उनके खि‍लाफ जांच चल रही है, अभी खत्म नहीं हुई है। इसल‍िए यह कोई मुद्दा नहीं है। आज उनकी न तो गिरफ्तारी हो रही थी न ही पूछताछ।

कैलाश गहलोत के काम के अनुभव के सवाल पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि मेरा बहुत ज्यादा अनुभव नहीं रहा, लेकिन मेरा दो अनुभव रहा है, एक सत्येंद्र जैन और दूसरा कैलाश गहलोत के साथ। सत्येंद्र जैन को एक बार मैं काम बोला था, शास्त्री पार्क का फ्लाईओवर बनाने के लिए, तो उन्होंने जवाब दिया था कि मनोज भाई सीबीआई से करवा लो, तो मैंने दोबारा उनसे कभी बात नहीं की। दूसरा एक्सपीरियंस कैलाश गहलोत के साथ रहा। मेरे पास 15-20 दिन पहले ट्रांसपोर्टर आए थे, जब कैलाश गहलोत को मैंने फोन किया, तो उन्होंने मुझे बोला कि जो व्यक्ति हैं, उन्हें भेज दीजिए। इस मामले में कैलाश बहुत अच्छे इंसान हैं।

कैलाश गहलोत के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा है कि पता नहीं वह राजनीति में रहेंगे या नहीं या फिर राजनीति से विदा लेना चाहते हैं। कैलाश गहलोत का क्या मेंटल स्टेटस होगा, मैं महसूस कर सकता हूं और उन्हें भाजपा में शामिल कराने का फैसला तो पार्टी के शीर्ष नेताओं का है। लेकिन कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देकर दिल्ली के लोगों के हित में एक अच्छा काम किया है, ताकि अरविंद केजरीवाल जैसा शातिर प्रवृत्ति का व्यक्ति और झूठ न बोल सके, ऐसा लोगों को संकेत दिया है।

Leave feedback about this

  • Service