N1Live National कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई, देश का नाम किया रोशन: दीपेंद्र हुड्डा
National

कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई, देश का नाम किया रोशन: दीपेंद्र हुड्डा

Many congratulations to Manu Bhaker on winning the bronze medal, he has brought glory to the country: Deepender Hooda

रोहतक, 28 जुलाई । हरियाणा की झज्जर जिले के छोटे से गांव गोरिया की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक से 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीता है। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी हैं।

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मनु भाकर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा संसदीय क्षेत्र की छोटे से गांव की बेटी ने ओलंपिक में मेडल जीतकर रोहतक लोकसभा प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। मैं मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। सारा देश खुश है और मैं उन्हें बधाई देता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले चार ओलंपिक में हरियाणा की ओर से भारतीय खिलाड़ियों की टीम में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी, और अब तक जितने भी मेडल जीते है, उसमें 60 प्रतिशत मेडल हरियाणा के है। पिछले चार ओलंपिक में हरियाणा लगातार मेडल जीत कर ला रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी केंद्र सरकार का बजट पेश हुआ है। हरियाणा को ‘खेलो इंडिया’ के बजट का महज तीन प्रतिशत मिला है, जबकि जिस राज्य का एक भी खिलाड़ी नहीं है उसको सबसे ज्यादा बजट मिला है। ‘खेलो इंडिया’ का बजट सबसे ज्यादा गुजरात को मिला है। ओलंपिक कोटा भी गुजरात को मिला है। यह अच्छी बात है, मगर हरियाणा का बजट कम क्यों है?

इंडियन शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। मनु भाकर की यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं।

मनु भाकर के मेडल जीतने पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version