N1Live National जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में : भाजपा
National

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में : भाजपा

Many leaders of Jammu and Kashmir Congress are in contact with us: BJP

नई दिल्ली, 18 अगस्त । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के पूर्व मंत्री और पीडीपी नेता चौधरी जुल्फिकार अली रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा के जम्मू-कश्मीर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी फहीम सैफई ने दावा किया है कि कांग्रेस के भी कई नेता उनके संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा, “भाजपा में चौधरी जुल्फिकार अली का स्वागत है। अभी और नेता पार्टी में शामिल होंगे। मेरे संपर्क में भी कांग्रेस के कई नेता हैं जो लंबे समय से हमारी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। समय आने पर उनको भी पार्टी में शामिल कराया जाएगा। आने वाले समय में कई पार्टियों के नेता भाजपा से जुड़ेंगे।”

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नए चेहरों को मौका मिलेगा। साथ ही महिलाओं की भी भागीदारी रहेगी। पहले किसी भी पार्टी ने महिलाओं को उतना मौका नहीं दिया, जितना भाजपा आगामी चुनाव में देने जा रही है। चुनाव के मद्देनजर भाजपा के साथ कई दल गठबंधन चाहते हैं, लेकिन पार्टी का हाईकमान इस पर फैसला करेगा।

उन्होंने कहा कि जम्मू की जनता विधानसभा चुनाव का लंबे समय से इंतजार कर रही थी। वहां पर खुशी की लहर है कि अब बहुत जल्द चुनाव होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही प्रयास था। हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। अबकी बार चुनाव में भाजपा युवाओं को ज्यादा मौका देगी।

फहीम सैफई ने अनुच्छेद 370 पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की आवाम अनुच्छेद 370 हटने से बेहद खुश है। जम्मू-कश्मीर में जो पहले माहौल था उसमें काफी तब्दीली आ चुकी है। पहले लाल चौक पर सात बजे बाजार बंद हो जाया करते थे, अब कश्मीर के बाजार दिल्ली की तरह खुले रहते हैं। वहां के लोग बेहद शांति और खुशी से जी रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का 25 सितंबर को और तीसरे चरण का 1 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी।

Exit mobile version