N1Live National दिल्ली में 50 लाख रुपए के गहने लूटने वाला मास्टरमाइंड तीन महीने बाद गिरफ्तार
National

दिल्ली में 50 लाख रुपए के गहने लूटने वाला मास्टरमाइंड तीन महीने बाद गिरफ्तार

Mastermind of Rs 50 lakh jewellery robbery in Delhi arrested after three months

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के थाना सुभाष प्लेस में सेल्समैन को चाकू मारकर 50 लाख रुपए से ज्यादा के गहने लूटने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच, एनआई-2 ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तीन महीने से फरार था।

नई दिल्ली के थाना सुभाष प्लेस में एक सेल्समैन से 12 जून को मुख्य आरोपी खयाम ने अपने तीन साथियों के साथ चाकू मारकर 50 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी जितेंद्र, विजय और विशाल सैनी को गिरफ्तार किया जा चुका था।

पूछताछ में आरोपी खयाम ने बताया कि पिता की मौत के बाद उसके परिवार की आर्थिक हालत खराब हो गई थी। इसके बाद वह एक पार्किंग में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने लगा, लेकिन अच्छी कमाई नहीं हो पाई। उसके बाद उसने अपने पड़ोस के दोस्तों के साथ मिलकर नकदी और गहने लूटकर जल्दी अमीर बनने की योजना बनाई थी।

दिल्ली क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच, सेक्टर 18, रोहिणी की एनआर-II की टीम इस मामले की जांच कर रही थी। मुखबिर और टेक्निकल सर्विलांस से आरोपी को ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी के पास से लूट में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ की जा रही है और लूट का खुलासा हो सकता है।

उन्होंने बताया कि एसीपी नरेंद्र बेनीवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप स्वामी की अगुवाई में एक टीम बनाई गई थी। इस टीम में एसआई प्रदीप दहिया, एसआई सुखविंदर, एएसआई सुनील, एचसी नितिन, एचसी अजय, एचसी सुमित और एचसी राज आर्यन शामिल थे।

Exit mobile version