March 5, 2025
Uttar Pradesh

कुशीनगर मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई पर मायावती ने उठाए सवाल, सरकार से ऐसी कार्रवाइयों पर रोक की मांग

Mayawati raises questions on bulldozer action on Kushinagar Mosque, demands government to stop such actions

लखनऊ, 12 फरवरी । यूपी के कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलने के मामले में बसपा मुखिया मायावती ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिला प्रशासन की धार्मिक भेदभाव जैसी कार्रवाई पर अविलंब रोक लगाई जाए।

बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि कुशीनगर जिला प्रशासन द्वारा हाटा नगर क्षेत्र में स्थित मदनी मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को तोड़े जाने की खबर चर्चा में है, इसको लेकर लोगों में रोष एवं आक्रोश स्वाभाविक। यूपी सरकार मामले को अविलंब संज्ञान लेकर धार्मिक भेदभाव जैसी जिला प्रशासन की कार्रवाइयों पर रोक लगाए।

ज्ञात हो कि नौ फरवरी को कुशीनगर की मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलाया गया था। इस दौरान इसके अत‍िक्रमण वाले हिस्से को गिरा दिया गया था। इस मामले पर खूब हंगामा हुआ था और विपक्ष सरकार को घेरा था। समाजवादी पार्टी ने मौके पर अपना एक प्रत‍िन‍िध‍िमंडल भेजा था।

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में सपा का 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कुशीनगर की मदनी मस्जिद पहुंचा और और मस्जिद के पक्षकारों से मिलकर बातचीत की। प्रतिनिधियों ने बुलडोजर कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक बताया। इसकी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौंपी जाएगी।

उधर, सरकारी बयान में बताया गया है कि प्रशासन ने अवैध के न‍िर्माण के ख‍िलाफ कार्रवाई की है।

Leave feedback about this

  • Service