मेयर सुमन बहमनी ने वार्ड 14 व 22 में 52.44 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में वार्ड 22 की पार्षद रुचि शर्मा, मार्केट कमेटी यमुनानगर के चेयरमैन राकेश त्यागी व अन्य लोग मौजूद रहे। वार्ड की गोविंदपुरी कॉलोनी में नगर निगम द्वारा सरकारी स्कूल से नवदुर्गा डेयरी तक आरसीसी पाइप बिछाए जाएंगे तथा गलियों व नालियों का निर्माण कराया जाएगा।
नगर निगम इन विकास कार्यों पर 37.48 लाख रुपये खर्च करेगा, जिससे स्थानीय लोगों को जल निकासी और परिवहन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसी प्रकार, वार्ड 14 के पुराना हमीदा स्थित वाल्मीकि कॉलोनी में 14.96 लाख रुपये की लागत से गलियों व नालियों का निर्माण किया जाएगा।मेयर सुमन बहमनी ने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और कई अन्य परियोजनाएँ चल रही हैं। बहमनी ने कहा, “हमारा लक्ष्य हर कच्ची और क्षतिग्रस्त गली की मरम्मत, जल निकासी की सुविधा प्रदान करना और सभी के जीवन को आसान बनाना है।” उन्होंने आगे कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” और “सबका विश्वास” के आदर्श वाक्य के साथ, सरकार हर क्षेत्र में समान विकास कर रही है।
यमुनानगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन राकेश त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से प्रगति कर रहा है और प्रदेश के हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।


Leave feedback about this