N1Live National घिनौने वक्तव्यों और अपशब्दों के लिए संजय राउत को बैन करे मीडिया : शिवसेना
National

घिनौने वक्तव्यों और अपशब्दों के लिए संजय राउत को बैन करे मीडिया : शिवसेना

Media should ban Sanjay Raut for his disgusting statements and abuses: Shiv Sena

पुणे, 27 दिसंबर । शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद संजय राउत पर “घिनौने वक्तव्यों और अपशब्दों का प्रयोग करने” का आरोप लगाते हुए गुरुवार को मीडिया से उन्हें बैन करने की अपील की।

मनीषा कायंदे ने आईएएनएस से कहा, “अब समय आ गया है कि मीडिया को घिनौना वक्तव्य देने वाले संजय राउत को बैन करना चाहिए। जिस आदमी का दिमाग होश में नहीं है, किसी को भी गालियां देना और अपशब्द का प्रयोग करना, कहीं न कहीं उनकी दिमागी कमजोरी के संकेत हैं। चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय के सभी अधिकारियों और न्यायपालिका तक को वह चोर कहते हैं। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।”

वहीं, एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के ईवीएम पर दोष को लेकर कांग्रेस को गलत ठहराने के बयान पर शिवसेना नेता ने कहा, “शरद पवार जहां ईवीएम पर बयान को लेकर संदेह कर रहे हैं, तो सुप्रिया सुले ने खुद उसका खंडन किया है कि वो खुद चार बार इस प्रक्रिया से जुड़कर आई हैं और उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है। मेरे हिसाब से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एक महीने बाद सुप्रिया सुले का यह वक्तव्य बहुत महत्वपूर्ण है। अब समय आ गया है कि ‘इंडी गठबंधन’ और ‘महाविकास अघाड़ी’ कुछ सीख ले।”

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले लगे पोस्टरों में देश का गलत नक्शा दिखाने को लेकर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा, कांग्रेस अब मुसलमान पार्टी बन गई है। बहुत शर्म की बात है कि उन्होंने देश का नक्शा बदलकर पाकिस्तान के हाथ में कश्मीर दे दिया। इससे ज्यादा शर्मनाक और देश विरोधी बात नहीं हो सकती। जिन लोगों ने ऐसा षड्यंत्र किया, उन पर कानूनी और देश विरोधी कार्रवाई होनी चाहिए।

Exit mobile version