कुरुक्षेत्र, 24 जून शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री एवं थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कल छोटा बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा नगर परिषद को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार, सुधा ने औचक निरीक्षण किया और दुकानदारों से बातचीत कर लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नालियों की स्थिति का जायजा लिया और नगर निगम के अधिकारियों को मुख्य बाजार में रोटरी क्लब चौक से लेकर सीकरी चौक तक नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि सफाई व नालियों की सफाई से संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने दुकानदारों की शिकायतों का समाधान करने के निर्देश भी दिए।
मंत्री के दौरे के बाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने रोटरी क्लब चौक से लेकर मेन बाजार, शास्त्री नगर, पिपली में सीकरी चौक तक चक्रवर्ती मोहल्ले की नालियों की सफाई की।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से सफाई का काम चल रहा है। भद्रकाली मंदिर, रविदास चौक, कीर्ति नगर, बिशनगढ़, कैलाश नगर और बीबीएमबी कार्यालय के आसपास के इलाकों में सफाई का काम चल रहा है। मोहन नगर, रोटरी चौक से रविदास चौक और अन्य इलाकों में भी सफाई का काम जारी है। बरसात से पहले नालों और सीवरों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। सफाई के काम की जांच के लिए नगर परिषद के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सुभाष सुधा ने कहा, “अधिकारियों को सभी नालों की सफाई करने और नाले के अवरोध को हटाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जलभराव न हो। उन्हें सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कहा गया है, अन्यथा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिंचाई विभाग, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड और अन्य विभागों के अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ काम करने और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।”