January 13, 2026
Entertainment

हबी शाहिद कपूर के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं मीरा राजपूत, दिखाई झलक

Mira Rajput is enjoying holidays with hubby Shahid Kapoor, seen a glimpse

मुंबई, 8 दिसंबर । फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल की लिस्ट में शुमार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। मीरा ने सोशल मीडिया पर छुट्टियों की झलक फैंस के साथ शेयर की।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कर मीरा राजपूत ने कैप्शन में लिखा, “लंबी सैर जो भरपूर भूख और आरामदायक शाम की ओर ले जाती है।”

शेयर की गई तस्वीरों में मीरा और शाहिद साथ में सेल्फी लेते दिखाई दिए। दूसरी तस्वीर में मीरा ने खाने की टेबल की झलक दिखाई, जिस पर प्लेट में पिज्जा रखा है और साथ में कॉफी भी है। तीसरी तस्वीर में एक-दूसरे को पकड़े हुए दोनों के हाथ हैं। इसके साथ ही आसमान की ली गई तस्वीर भी शामिल है।

मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और शाहिद कपूर के साथ कभी रोमांटिक तो कभी मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले मीरा ने नवंबर में बिताए कुछ खास पलों की झलक फैंस के साथ शेयर की थी। शेयर की गई इन तस्‍वीरों में वह अपने दोस्‍तों के साथ नजर आई थीं।

एक फैमिली फंक्शन में शामिल हुई मीरा, शाहिद कपूर के साथ ‘गंदी बात’ गाने पर डांस करते नजर आई थीं। फंक्शन की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। ‘हैदर’ अभिनेता क्लासिक ऑल-व्हाइट कुर्ता-पायजामा में तो मीरा एक साधारण, लेकिन स्टाइलिश फ्लोरल ड्रेस में दिखाई दी थीं।

शाहिद और मीरा ने साल 2015 में सात फेरे लिए थे। मीरा ने 2016 में बेटी मीशा कपूर को जन्‍म दिया था और 2018 में बेटे को जन्‍म दिया, जिसका नाम उन्‍होंने जैन कपूर रखा है। शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘देवा’ में नजर आएंगे। यह फि‍ल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी।

Leave feedback about this

  • Service