December 1, 2025
National

ग्रेटर नोएडा में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार

Mobile theft gang busted in Greater Noida, 3 vicious accused arrested

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने मोबाइल चोरी और छिनैती की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने स्थानीय खुफिया तंत्र और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने व चोरी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से चोरी किए गए कुल 10 मोबाइल फोन, 3 अवैध चाकू तथा बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान आबिद निवासी हबीबपुर, थाना ईकोटेक-3; राजन निवासी कोडिया दानी, थाना नुनाहार, हरदोई, जो वर्तमान में एमनाबाद, बिसरख, गौतमबुद्ध नगर में रह रहा है और अभिषेक निवासी ग्राम मुशेपुर, थाना साहाबाद, हरदोई—वर्तमान पता एमनाबाद, बिसरख के रूप में हुई है।

ये तीनों आरोपी मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों के मोबाइल फोन झपटा मारते थे और चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार, बीती रात को हबीबपुर बिजलीघर के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी व छिनैती में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल के साथ 10 मोबाइल फोन और 3 अवैध चाकू बरामद हुए। इन चाकुओं का प्रयोग आरोपी घटनाओं के दौरान धमकाने के लिए किया करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना ईकोटेक-3 पर दो मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटा रही है तथा चोरी के मोबाइल फोन के मूल मालिकों की पहचान कर उन्हें लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Leave feedback about this

  • Service