N1Live National मोहम्मद यूनुस सरकार को हिंदुओं की सुननी चाहिए पुकार : नवनीत राणा
National

मोहम्मद यूनुस सरकार को हिंदुओं की सुननी चाहिए पुकार : नवनीत राणा

Mohammad Yunus government should listen to the call of Hindus: Navneet Rana

अमरावती, 10 दिसंबर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा कि मोहम्मद यूनुस सरकार को हिंदुओं की पुकार सुननी चाहिए।

नवनीत राणा ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है, वो निंदनीय है। हमारे संतों पर, हमारे पुजारियों पर, हमारे हिंदू लोगों पर हमला किया जा रहा है। जिस तरीके से मंदिर तोड़े जा रहे हैं, उनको मारा जा रहा है और पुजारी व संतों को जेल में डाला जा रहा है, वो गलत है।

मुझे लगता है कि आज मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार को भारत और आसपास के हर हिंदू की पुकार सुननी चाहिए। जिस तरह से वहां अत्याचार हो रहा है, भारत में एक शेर है, जिनका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।

उन्होंने आगे कहा कि आज भी 15 सेकंड ही काफी हैं, बांग्लादेश की सीमाएं खोल दीजिए, फिर देखिए हिंदू समाज बांग्लादेश का क्या हाल करता है। पश्चिम बंगाल में जिस तरह हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है, उसके बावजूद ममता बनर्जी चुप हैं। ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों को शरण देने का काम किया है। अगर आज भी आपकी आंखें नहीं खुलती हैं तो हम खुद बंगाल आकर ममता बनर्जी की आंखें खोलने का काम करेंगे।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नवी मुंबई में हिन्दू समाज की तरफ से विरोध-प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान इस्कॉन के प्रतिनिधि अद्वैत चैतन्य महाराज ने कहा कि सहिष्णुता आज हिंदुओं की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। वही बांग्लादेश, जिसके लिए कभी हिंदुओं ने संघर्ष किया था, आज वहां उन पर अत्याचार हो रहा है। यह अब जरूरी हो गया है कि सभी हिंदुओं को एक साथ आना होगा और इन अत्याचारों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना होगा। पूरे देश में करीब 100 करोड़ हिंदू हैं और अगर आधे भी सड़क पर उतर आएं तो दुनिया को हिंदुओं की ताकत का एहसास हो जाएगा।

Exit mobile version