August 3, 2025
Entertainment

अहान पांडे की तारीफ करते नजर आए मोहित सूरी, बोले- उनकी मेहनत ने बनाया ‘सुपरस्टार’

Mohit Suri was seen praising Ahaan Pandey, said- his hard work made him a ‘superstar’

निर्देशक मोहित सूरी की हालिया रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा को अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे दो नए सितारे दिए हैं। मोहित ने अहान पांडे की तारीफ करते हुए बताया कि उनकी सफलता के पीछे क्या वजह है।

मोहित ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अहान पांडे की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे अहान का सहायक निर्देशक के रूप में अनुभव उनकी पहली मुख्य भूमिका के लिए मददगार साबित हुआ। मोहित ने अहान को आज की पीढ़ी का सुपरस्टार बनाया।

अहान ने ‘फ्रीकी अली’, ‘रॉक ऑन 2’ और समीक्षकों द्वारा सराही गई सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। मोहित ने बताया कि अहान का ध्यान प्रोडक्शन से ज्यादा एक्टर्स के साथ काम करने और उनके काम को समझने पर था। उनकी गहरी समझ और एकाग्रता ने उन्हें सेट पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की।

मोहित ने बताया, “मेरे कुछ असिस्टेंट ने भी उनके साथ काम किया है। एक असिस्टेंट के तौर पर वह काम को लेकर बहुत ध्यान देते हैं। सेट पर वह बस एक्टर्स के करीब रहना चाहते थे क्योंकि वह उनका अवलोकन करना चाहते थे। उन्हें सीन को सही से फिल्माना और यह समझना बहुत पसंद है कि कैमरा कैसे शूट कर रहा है। मुझे उनकी यह बातें पसंद हैं कि वह काम को लेकर फोकस्ड रहते हैं और सेट पर भी वह ऐसे ही रहते थे।

मोहित ने आगे बताया कि अहान ने सेट पर लीड एक्टर के रूप में भी उनकी मदद की और अन्य कलाकारों को प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा, “अहान ने इतनी कम उम्र में ही ये सब कर दिखाया। इसलिए मुझे लगता है कि उनका भविष्य उज्ज्वल है। मुझे लगता है कि फिल्म निर्माण में सबसे जरूरी चीज यही है कि आपको फिल्म निर्माण की प्रक्रिया पसंद आए। अहान को फिल्म निर्माण की प्रक्रिया पसंद है, उसे इसका हर पहलू पसंद है। इसलिए मुझे लगता है कि वह हर दूसरी प्रक्रिया की कद्र करते हैं। इसलिए मैं उनके भविष्य को लेकर बहुत खुश हूं क्योंकि ऐसा नहीं है कि कोई आकर अपना काम करे और चला जाए। उसे फिल्म निर्माण का हर पहलू पसंद है।”

‘सैयारा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 274 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और यह क्रम जारी है।

Leave feedback about this

  • Service