N1Live Entertainment मोनालिसा को है एक गाने से ‘बेइंतहा प्यार’, धाकड़ फोटो शूट के साथ खोला ‘राज’
Entertainment

मोनालिसा को है एक गाने से ‘बेइंतहा प्यार’, धाकड़ फोटो शूट के साथ खोला ‘राज’

Monalisa is 'infinitely in love' with a song, revealed the 'secret' with a stunning photo shoot

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मोनालिसा अपने हॉट लुक को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके हुस्न का बोलबाला है। कभी वह अपने बिकिनी लुक को लेकर चर्चाओं में रहती हैं, तो कभी साड़ी लुक से फैंस की नींदें चुरा लेती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह बैकलेस टॉप में कातिल अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। उनकी ये फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अपनी तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने एक गाने से खास लगाव की भी बात बताई है।

फोटोज में एक्ट्रेस बेबी पिंक कलर के बैकलेस टॉप में नजर आ रही हैं। उन्होंने डेनिम जींस और मैचिंग जूती के साथ अपने लुक को पूरा किया है। साथ ही अपने बालों को खुला छोड़ा है। फोटोज में उनका बिंदास अंदाज देख फैंस उनके कायल हो रहे हैं।

पहली फोटो में वह अपना बैकलेस टॉप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और कैमरे की ओर देख रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह पलकों को झुकाए हुए पोज दे रही हैं। तीसरी फोटो में बोल्ड एक्सप्रेशन देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, अन्य फोटोज में भी उनका ग्लैमरस अंदाज लोगों को अपनी ओर खींचने का काम कर रहा है। फैंस उनके इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में बॉम्बे फिल्म के गीत- कहना ही क्या को जोड़ा गया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- क्योंकि मुझे इस गाने से बेहद प्यार है।

मोनालिसा ने इंस्टा स्टोरी पर भी फोटो और कुछ वीडियोज शेयर की, जिसमें वह एक पार्टी क्लब में नजर आ रही हैं। एक पोस्ट में उन्होंने साल 2016 में रिलीज हुई हॉरर मूवी ‘राज: रीबूट’ का गाना ‘राज आंखें तेरी’ भी जोड़ा और इसे अपना पसंदीदा सॉन्ग बताया। इस गाने को अरिजीत सिंह और जीत गागूंली ने मिलकर गाया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी तहलका मचाया हुआ है। उन्होंने टीवी सीरियल ‘नजर’ में ‘डायन’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा, वह ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में भी काम किया। उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से भी पॉपुलैरिटी हासिल की।

Exit mobile version