N1Live National हिमाचल में विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से 50 से अधिक लोग लापता, दो के शव बरामद
National

हिमाचल में विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से 50 से अधिक लोग लापता, दो के शव बरामद

More than 50 people missing due to cloud burst at various places in Himachal, bodies of two recovered

शिमला, 1 अगस्त । हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला और कुल्लू जिलों में गुरुवार तड़के बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। कुल 50 लोग लापता हैं जबकि दो अन्य के शव बरामद किये गये हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं मीडिया को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “एनडीआरएफ, एसडीआरफ के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। सुबह से रेवेन्यू मंत्री मेरे साथ संपर्क में है। 50 लोग लापता हैं और दो के शव बरामद हुए हैं। अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई है। सभी को दिशा निर्देश दे दिया गया है। अगले 36 घंटे में अधिक बारिश होने की संभावना है।”

उन्होंने लोगों से नदी-नालों के करीब न जाने और फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वायु सेना और सेना को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

सीएस सुक्खू ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी बात हुई है। उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी बात हुई है। सभी प्रदेश की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

हिमाचल में आए आपदा के इस कहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बचाव एवं राहत कार्य में जुटी हुई है। प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भी मौजूद रहे।

शिमला की रामपुर तहसील, मंडी जिले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोग लापता हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड और दमकल की टीमें राहत, खोज एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मुख्यमंत्री राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Exit mobile version