बीजिंग, वर्ष 2023 के तिब्बती भाषा के नए शब्द हाल ही में ल्हासा में जारी किए गए, जिनमें तिब्बती बौद्ध धर्म के चीनीकरण, मेटावर्स जैसे 800 से अधिक शब्द शामिल हैं। ध्यान रहे राष्ट्रीय तिब्बती भाषा टर्म्स की मानकीकरण कार्य समिति ने 7 से 8 सितंबर को ल्हासा में वर्ष 2023 तिब्बती भाषा के नए शब्दों व टर्म्स की जांच व पुष्टि बैठक आयोजित की।
इसमें संबंधित 50 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय तिब्बती भाषा टर्म्स मानकीकरण कार्य समिति का चार्टर, वर्ष 2023 तिब्बती भाषा के नए शब्द व टर्म्स और तिब्बती भाषा के नए शब्दों व टर्म्स के व्याकरण की नियमावली पर विचार कर उनको पारित किया गया।
चीनी तिब्बत शास्त्र अनुसंधान केंद्र के महानिदेशक चंग त्वी ने इस बैठक पर कार्य रिपोर्ट देते हुए कहा कि तिब्बती भाषा के टर्म्स के मानकीकरण का निर्माण न सिर्फ तिब्बती भाषा के संभाल और विकास से सम्बंधित है, बल्कि तिब्बती शब्दों के बारे में व्याख्यान की शक्ति और प्रभाव से जुड़ा है। वह चीनी राष्ट्र के समान समुदाय की चेतना की मजबूती के लिए भी महत्वपूर्ण है।