January 8, 2026
Entertainment

प्रियदर्शन की तारीफ करते नजर आए मुकेश ऋषि, बोले- मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा

Mukesh Rishi was seen praising Priyadarshan, saying – I learned a lot from him

फिल्म इंडस्ट्रीज को एक से बढ़कर एक फिल्म दे चुके अभिनेता ऋषि मुकेश अपनी नई पीरियड स्ट्रीमिंग सीरीज ‘सलाकार’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच वे निर्देशक प्रियदर्शन की तारीफ करते नजर आए। साथ ही उन्होंने प्रियदर्शन की सबसे बड़ी खूबी भी बताई।

एक्टर मुकेश ऋषि ने आईएएनएस से बातचीत में प्रियदर्शन को अपना गुरु बताया और उनकी सबसे बड़ी खूबी गिनाई। मुकेश ऋषि ‘सलाकार’ में पाकिस्तानी तानाशाह मुहम्मद जिया-उल-हक का किरदार निभा रहे हैं। इस रोल के बारे में उन्होंने मजेदार बातें बताईं। उन्होंने कहा कि वह किरदार निभाते समय काफी लचीले रहते हैं और सेट पर आसपास की चीजों को ध्यान में रखकर काम करते हैं।

उन्होंने बताया, “मैंने अपने जीवन के अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है। सिनेमा के अलावा मेरी जिंदगी में एयर फोर्स और आर्मी के चैप्टर भी रहे हैं। हर तरह की दुनिया देखी है। जब ऐसे किरदार निभाने होते हैं, तो सबसे पहले बॉडी फिटनेस का ध्यान आता है। आर्मी ऑफिसर को कभी ढीला-ढाला नहीं देखा जाता। जिया के अनुशासन में यह सब था। छोटी-छोटी चीजें जैसे बैठने का तरीका, खेल और एक्सरसाइज मेरे अंदर पहले से हैं।”

उन्होंने प्रियदर्शन के साथ काम का अनुभव शानदार बताते हुए इसे परफेक्शन की मिसाल भी दी। मुकेश ने आगे कहा कि वह पहले सिर्फ लाइन्स पर फोकस करते थे, क्योंकि उन्होंने कोई एक्टिंग कोर्स नहीं किया, लेकिन अब उनका अपना स्कूल है, जो प्रियदर्शन से सीखा है। उन्होंने बताया, “मैंने प्रियदर्शन से बहुत कुछ सीखा है। मैंने उन्हें कभी सेफ्टी टेक लेते नहीं सुना। वह सेट पर बहुत सावधान रहते हैं। अगर आप बेहतर करना चाहते हैं और दूसरा टेक मांगते हैं तो वह दे देंगे, लेकिन पहले ही बता देंगे कि पहला टेक परफेक्ट था।”

‘सलाकार’ में मुकेश ऋषि का किरदार मंझा हुआ है, जो भारत की कई समस्याओं की जड़ को दिखाता है। मुकेश ऋषि ने हिंदी के साथ ही कई भाषाओं की फिल्मों में एक्टिंग से खास मुकाम पाया है। उनकी यह सीरीज दर्शकों के लिए एक गंभीर और ऐतिहासिक ड्रामा पेश कर रही है।

Leave feedback about this

  • Service