पटना, 10 मई । विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए में एकजुटता का अभाव है। नेताओं के बीच तालमेल की कमी है। यहां लोग आपस में ही एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने पर आमादा हैं, जिससे साफ है कि एनडीए में नेताओं का भविष्य आगामी चुनाव में कुछ ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा, “काराकाट में किस तरह से उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन सिंह को खड़ा कर दिया गया, इससे साफ जाहिर होता है कि एनडीए में एकजुटता का अभाव है। यही स्थिति जेडीयू, बीजेपी और लोजपा में भी है।“
उन्होंने आगे कहा, “अपने आप को हिंदू सनातन गौ माता का रक्षक कहते हैं और बीफ कंपनी से ढाई सौ करोड़ का चंदा लेते हैं, ताकि वह कंपनी और ज्यादा से ज्यादा पशु का कत्ल कर सके और आपको मुनाफा पहुंचाए।“
मुकेश सहनी ने कहा, “इन लोगों का विकास से कोई सरोकार नहीं है। ये लोग विकास केंद्रित राजनीति नहीं करते। इन लोगों को ना विकास से मतलब है और ना ही विरासत से। यह देश हिंदू मुसलमान के नाम पर नहीं चलेगा, बल्कि संविधान के नाम पर चलेगा। भारत के संविधान को दरकिनार कर आप इस देश को नहीं चला सकते।“