November 24, 2024
General News Himachal

भर्ती देने आए युवाओं के लिए मसीहा बने मुकेश ठाकुर

पालमपुर, पालमपुर में हर साल होने वाली आर्मी भर्ती में इस बार प्रदेश भर से आने वाले युवाओं के लिए परागपुर के मुकेश ठाकुर ने टांडा में रहने और खाने की व्यवस्था की है। जिसमे 700 से 800 युवा हर रोज यहां इनके पास रह रहे हैं और खाना भी यहां खा रहे हैं। पालमपुर में आर्मी की भर्ती के दौरान अक्सर युवाओं को फुटपाथ पर सोना पड़ता था, कई बार तो भीगती बारिश में भी युवक अपने लिए छत ढूंढ़ते थे। लेकिन इस बार इन्हें किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ रहा क्यों की मुकेश ठाकुर ने युवाओं के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की है

अकसर भर्ती के दौरान युवाओं को यहां वहां दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थी लेकिन इस बार युवाओं को बेहतर सुविधा मिल रही है इसका सारा श्रेय प्रागपुर से संबंध रखने वाले मुकेश ठाकुर को जाता है. और यही नहीं जिला कांगड़ा में भर्ती होने आने वाले युवाओं के लिए मुकेश ठाकुर ने अपनी बसों में उनको उनके गृह क्षेत्र से भर्ती स्थान तक पहुंचाने तक किसी तरह का कोई किराया नहीं लिया बल्कि बसों में इनको मुफ्त में लाया जा रहा है. मुकेश ठाकुर ने पुलिस भर्ती में भी इसी तरह का आयोजन किया था

Leave feedback about this

  • Service